जमीनी मामले में लाला राम प्रकाश गोयल और उनकी पत्नी रेणु गोयल सहित रिश्तेदारों पर धोखाधड़ी के लगे आरोप, संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज , पुलिस ने की जांच शुरू
1. आरोप नम्बर एक- आयकर विभाग से बचने के लिए प्रापर्टी को कर दिया दान पत्र
2. आरोप नम्बर दो-लाला ने शत्रु संपत्ति भी कर दी गिफ्ट
3. आरोप नम्बर तीन-कूटरचित दस्तावेजों के आधार 2 करोड़ हड़पे
4. आरोप नम्बर चार- विक्रय की गई धार्मिक संपत्ति विक्रय पूर्व से हैं विवाद विक्रेता ने छिपाया
हरिद्वार। आए दिन जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी करने के मामलों के विवादों की फेरहिस्त में कनखल जगजीतपुर स्थित धार्मिक संपत्ति का मामला और जुड़ गया हैं।
मामले में कनखल थाना जगजीतपुर निवासी अपूर्व वालिया की ओर से थाने को दिए गए प्रार्थना पत्र में किराना व्यापारी लाला रामप्रकाश गोयल उनकी पत्नी रेणु गोयल व उनके रिश्तेदारों पर संपत्ति संबंधी अभिलेखों में कूट रचना कर धोखाधड़ी करने व रूपए हड़पने का आरोप लगाया हैं।
अपूर्व वालिया ने आरोप लगाया हैं कि मई 2022 में उन्होंने इमली मौहल्ला कनखल के किराना व्यापारी लाला राम प्रकाश गोयल व उनकी पत्नी रेणु गोयल से जगजीतपुर स्थित संपत्ति खरीदी थी। जिसका विक्रेता द्वारा क्रेता के पक्ष में 2 सेल डीड और एक दानपत्र किया गया था। सेल डीड न करके दानपत्र करने का कारण आयकर विभाग की नजरों से बचने चलते लाला रामप्रकाश व उनकी पत्नी रेणु गोयल द्वारा उन्हें बताया गया था। आरोप हैं दंपति व उसके रिश्तेदारों द्वारा जगजीतपुर स्थित बेशकिमती संपत्ति की सेल डीड न करके दानपत्र के रूप में कराई गई। साथ ही लाला राम प्रकाश गोयल व उनकी पत्नी खसरा संख्या 256 से लगी हुई शत्रु संपत्ति अभिलेखों में कूट रचना कर उसका भी सौदा उनसे कर दिया। 2022 में 2 सेल डीड में चैक दर्शाए गए लेकिन पैसा चैक के माध्यम से न लेकर नकद प्राप्त किए गए। और अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में डलवाए हैं। आरोप हैं कि दान की गई संपत्ति में से विक्रेता ने 10,368 वर्गफुट भूमि वालिया से आरोपी दंपति ने दानपत्र के रूप में अपने पक्ष में करा लिया। संपत्ति की ऐवज में लिए गए दो करोड़ रूपए भी संपत्ति क्रेता के विक्रेता ने हड़प लिए। आरोप हैं कि खसरा संख्या-256 की जो जमीन बेची गई हैं उसमें भी सिविल न्यायालय में कैलाशानंद महाराज बनाम रेणु गोयल आदि का क्रेता को जमीन बेचे जाने से पूर्व विवाद विचाराधीन हैं। जिसकी जानकारी विक्रेता को थी परन्तु क्रेता से इस बात को पूर्ण रूप से छिपाया गया। आरोप लगाया कि अब पैसे मांगने पर लाला रामप्रकाश रामप्रकाश गोयल व उनकी पत्नी रेणु गोयल तथा उनके रिश्तेदारों द्वारा उन्हें जान से मारने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही हैं।
फिलहाल कनखल पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 120बी,420 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी हैं।
