
सात सूत्री मांगों को लेकर न0आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, दिया धरना
संवाददाता/हरिद्वार। शुक्रवार को उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सुरेन्द्र सैनी द्वारा मां मनसा देवी मंदिर पर संचालित उड़न खटोला कंपनी के प्रबंधन पर लीज अनुबंधित शर्तो का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए टैण्डर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरते जाने सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया। इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारी सुरेन्द्र सैनी ने नगर आयुक्त हरिद्वार को अपनीे मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
धर्मनगरी के कई सामाजिक संगठनों एवं उनके प्रतिनिधियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर सुरेन्द्र सैनी को अपना समर्थन दिया। नगर आयुक्त नंदन कुमार आईएएस को 7 सूत्री मांगों को लेकर दिए ज्ञापन में मनसा देवी मंदिर पर रोपवे संचालन के लिए टेंडर कराने और टेंडर प्रक्रिया में अन्य कंपनियों को आमंत्रित कर शामिल करने, रोपवे कंपनी पर निगम की बकाया राशि वसूले जाने, पांच वर्ष तक के बच्चों का टिकट निशुल्क करने, प्रत्येक टिकट पर 6 रूपए के स्थान पर निगम की राशि को बढाकर प्रति टिकट सेस 20 रूपए किए जाने, रोपवे परिसर में संचालित हो रही व्यवसायिक गतिवधियों को बंद कराए जाने, मंशा देवी सड़क मार्ग पर रोपवे कंपनी की जा रही अवैध पार्किंग बंद कराने तथा रोपवे कंपनी द्वारा हरिद्वार के आलावा अन्य राज्यों में रोपवे टिकटों की बिक्री को बंद कराए जाने मांगे शामिल है।
इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक एवं राज्य आंदोलनकारी धर्मपाल भारती , अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अधीर कौशिक, हिंदू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल , भैरव सेना के अध्यक्ष मोहित चौहान आदि शामिल रहे।