हरिद्वार। हाइवे पर से लगातार रेलिंग नदारद होने की शिकायत देखी जा रही है। ज्वालापुर – बहादराबाद हाइवे व सर्विस रोड़ के मध्य एनएचआई द्वारा लगाई जा रही रेलिंग पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया हैं। अभी हाल ही में हाइवे पर सौन्दर्यीकरण योजना के तहत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने रेलिंग लगाने का कार्य कराया था। काबड़ियों और नशेड़ियों ने हाईवे पर लगी रेलिंग कई स्थानों से चोरी कर चुकें है और कहीं-कहीं रेलिंग टूटी हुई भी हैं। लोगों का कहना है कि इलाके में रेलिंग चोरी हो रही है और इस पर पुलिस प्रशासन और एनएचआई दोनों की ओर से ही कोई ऐक्शन नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि हाईवे पर करीब एक महीने पहले सभी जगहों पर रेलिंग लगी हुई थी लेकिन देखरेख न होने से चोरी होती जा रही है।
