कमीशनखोरी के चलते 10 महीने भी नहीं चली 10 लाख की सड़क

हरिद्वार

हरिद्वार। किसी ने क्या खूब कहा हैं कि भेंट चढ़ी हर योजना, पेटू भ्रष्टाचार मोटे हुए बिचौलिए, जनता है लाचार। यह पंक्तियां आज के दौर के सिस्टम और जनप्रतिनिधियों पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में संलिप्त हैं। ताजा मामला महात्मा गांधी मार्ग कनखल स्थित हीरा बल्लभ त्रिपाठी नगर में जनवरी माह में नगर निगम द्वारा बनवाई गई आरसीसी सड़क का निर्माण तकरीबन 10 लाख में करवाया गया था। यहां मानकों की अनदेखी कर बनवाई गई आरसीसी सड़क 10 महीने भी नहीं टिक पाई हैं।
कमीशनखोरी का बोलबाला रहा, इसलिए सड़क निर्माण की गुणवत्ता भी खराब रही और एक साल पहले ही बनाई गई सड़क जगह-जगह से उखडना शुरू हो गई हैं। सड़क का निर्माण के दौरान भी क्षेत्र के लोगों ने मानकों को दरकिनार कर निर्माण किए जाने पर आपत्ति जताई थी परन्तु नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर आकर निर्माण कार्य की तरफ झांका तक भी नही।
क्षेत्र के लोगों का कहना हैं कि नगर निगम द्वारा बनाई गई आरसीसी की सड़क पहली बरसात में ही उखड़ गईं हैं। कहना हैं कि नगर निगम विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक सड़कें जस की तस हैं।
सड़क बनाने वाले ठेकेदार की मेंटनेंस की दो साल तक की जिम्मेदारी होती हैए लेकिन अब इन सड़कों को न तो ठेकेदार ठीक कर रहा है और न ही विभाग ध्यान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *