धर्म ध्वजारोहण के साथ रामलीला तैयारियों का शुभारंभ

हरिद्वार

कनखल में धर्म ध्वजारोहण के साथ श्री रामलीला कमेटी कनखल की तैयारियों का शुभारंभ हो गया है। बृहस्पतिवार को दक्ष मंदिर के प्रागंण में विधिविधान से पवनपुत्र हनुमान के नाम की धर्म ध्वजारोहण कर इसकी शुरूआत की गई। यहां विधिविधान के साथ ध्वज का पूजन किया और इसके बाद भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ लीला कमेटी सदस्यो एवं शहर के सम्मानितगणों ने ध्वजारोहण किया।
रामलीला कमेटी के मुख्य संयोजक शैलेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में बैंड-बाजे के साथ श्री दक्ष मंदिर से रामलीला भवन तक ध्वज की शोभायात्रा निकाली गई। जो कि रामलीला मैदान में संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कनखल रामलीला कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास से शहर के मध्य होने वाली रामलीला का पिछले सौ सालों से अधिक लगातार मंचन हो रहा है और लोगों को इसके माध्यम में मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन की झलकियां देखने का अवसर प्राप्त होता है।
श्री रामलीला कमेटी कनखल के मुख्य संयोजक शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पिछले 173 सालों से कनखल में होने वाली रामलीला की तैयारियों का आगाज किया जाता रहा है। जिसका आज अनुसरण किया गया है।उन्होंने कहा कि रामलीला का 174 वां वर्ष है। विजयादशमी के बाद पुनः ध्वज को वापस हनुमान मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा।
इस मौके पर महानिर्वाणी के संत सूर्या मोहन गिरी , भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम तथा रामलीला कमेटी के पवन भारद्वाज, अखिलेश शिवपुरी , अजय कुमार प्रधान, मनोज कुमार वर्मा, बलेन्द्रु शर्मा, प्रतीक अग्रवाल, हरिओम अनेजा, आशीष शर्मा, संजय, सोनू शर्मा , प्रतीक गुप्ता, मनीष चौहान, आशीष चौधरी, सतपाल ,विशाल सिखौला ,रविन्द्र सिंह, हिमांशु राजपूत, विवेक कौशिक,योगेश शर्मा, विकास प्रधान, पुनीत त्रिपाठी, सचिन गौतम, पावनी सिखौला सहित शहर के सम्मानित संतगण एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *