वार्ड 31में निर्दलीय प्रत्याशी राधेकृष्ण शर्मा ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला , वार्ड 30 में जीजा साला आमने-सामने, वार्ड 27 में निर्दलीय प्रत्याशी बजा रहा हैं घंटी

हरिद्वार

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे निकाय चुनाव अब धीरे-धीरे जोर पकड़ता दिखाई दे रहा हैं। ऐसे कई वार्ड हैं जहां कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर हैं तो ऐसे कई वार्ड भी जहां निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में उतरने से स्थितियां त्रिकोणीय हो गई हैं।
कनखल वार्ड नम्बर 31 में भाजपा , कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के निवर्तमान पार्टी से बगावत कर राधेकृष्ण शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी हैं और सिलेण्डर चुनाव लेकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। यहां निवर्तमान पार्षद रहे राधेकृष्ण शर्मा के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के चलते मुकाबला त्रिकोणीय हो गया हैं।

वहीं वार्ड नम्बर 30 कनखल चौक बाजार में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर हैं। भाजपा के निवर्तमान पार्षद सचिन अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी के सामने दीपक राज उर्फ सोनू लाला कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन यहां मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में तो हैं ही यहां एक और दिलचस्प बात हैं जिसकी चर्चा क्षेत्र में खासी हैं कि भाजपा प्रत्याशी सचिन अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी सोनू लाला परिवारिक रिश्ते में जीजा-साले का रिश्ता रखते हैं। जहां लोग इस जीजा साले की चुनावी चर्चा में खूब चुटकी ले रहें हैं।

वार्ड 30 में जीजा साले की आमने-सामने की टक्कर ने मुकाबले को और रोचक बना दिया हैं और जीजा के सामने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहा साला जीजा के दांत खट्टे कर रहा हैं।

वार्ड नम्बर 27 में उमेश राजपूत उर्फ सोनी निर्दलीय प्रत्याशी हैं और जिनका चुनाव चिन्ह घंटी हैं। सोनी अपनी वार्ड में ही नहीं अन्य क्षेत्रों में अपनी सादगी से लोकप्रियता रखते हैं और यही कारण हैं कि उन्हें क्षेत्र में आपार जनसमर्थन मिला रहा हैं। जिस कारण राजनितिक दलों के प्रत्याशियों की अबकी बार घंटी बजती दिख रही हैं।

वार्ड नंबर 27 में कांग्रेस की नेहा शर्मा और भाजपा प्रत्याशी मुकुल पराशर के बीच मुकाबले की टक्कर हैं। नेहा शर्मा पूर्व महापौर अनिता शर्मा की पुत्री हैं। नेहा शर्मा को अपने वार्ड में लोगों का खासा जनसमर्थन मिल रहा हैं। यहां मुकाबला रोचक हैं और राजनितिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं।

वार्ड नम्बर 25 में निवर्तमान पार्षद एकता गुप्ता को भाजपा ने एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा हैं। उनके सामने नीरज शाह कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। एकता अपने पांच साल के कार्यकाल में किए गए कार्यो को लेकर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है तो नीरज शाह को उनके पति विक्रम शाह की लोकप्रियता का सीधा लाभ वार्ड की जनता से मिल रहा हैं। इस वार्ड में भी कांग्रेस और भाजपा की सीधी और कडी टक्कर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *