हरिद्वार। कनखल महात्मा गांधी मार्ग स्थित मानव कल्याण आश्रम में देर रात्रि गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात गुलदार को आश्रम में देखा गया। जिसके बाद गुलदार एक कमरे में कैद हो गया। इस सबंध में स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।
जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सुबह कनखल क्षेत्र के मानव कल्याण आश्रम में एक गुलदार दिखने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। इसी बीच एक कमरे में गुलदार को देखा गया और हमारी टीम द्वारा कमरे में पिंजरा लगाकर गुलदार का रेस्क्यू किया गया।
फिलहाल, गुलदार का मेडिकल परीक्षण करने के लिए रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर ले जाया गया है। जहां कुछ दिन सेंटर में रखने के बाद उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।