हरिद्वार। बैरागी कैंप कनखल स्थित मेला भूमि पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी हैं। जिसके चलते नोटिस की कार्रवाही पश्चात बैरागी कैंप में सरकारी मेला आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की गई हैं।
मंगलवार को यूपी सिंचाई की टीम ने मेला आरक्षित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाही की । यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाही से पूर्व मेला भूमि पर अतिक्रमण् करने वाले अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने के नोटिस जारी किए थे। जिसके बाद यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस एवं जेसीबी आदि की मदद से सिंचाई विभाग की बैरागी कैंप मेला आरक्षित भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की। अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान टीम को कई जगह निवर्तमान पार्षद सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों का विरोध भी झेलना पड़ा।
हलांकि भारी पुलिस बल होने के कारण निवर्तमान पार्षद कागज हैे मेरे पासए कागज हैं मेरे पास कहते रहे पर अधिकारियों का इस पर कोई असर होता दिखाई नही दिया और अधिकारियों ने कार्रवाही जारी रखी।
जहां एक तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही के दौरान कई नेताओं के फोन अधिकारियों के फोन पर आते रहे तो वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही से अतिक्रमणकारियों में भी खासा हड़कंप मचा रहा।
