सीसीटीवी ने खोल दी महिला किराएदार की पोल , चोरी के मामले में किराएदार महिला और सुनार गिरफ्तार

हरिद्वार
सीसीटीवी कैमरा

बीते दिन रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी सत्यप्रकाश अग्रवाल के घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने उनके मकान में किराए पर रह रही महिला और एक सुनार को गिरफ्तार किया है। महिला किराएदार की चोरी की पोल घर में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज ने खोल दी। इससे पूर्व मकान मालिक ने चोरी का संदेह अपनी घेरलू नौकरानी पर जताया था। लेकिन साक्ष्यों के आभाव व पुलिसिया पूछताछ में नौकरानी को छोड़ दिया गया था। जिसके बाद भी मकान मालिक के घर से चोरी की घटनाएं रूक नहीं रही थी। इसी सुरक्षा के दृष्टिगत मकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरे घर में लगवा दिए थे। इसी सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों में किराएदार महिला की करतूत कैद हो गई। उनके कब्जे से जेवर और 40 हजार की नकदी बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में रहने वाले पत्थर व्यापारी सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कुछ दिन पूर्व ही अपने परिवार के साथ नए घर के गृह प्रवेश में कनखल स्थित हरिहर एनक्लेव गए हुए थे। बीती 29 जून को उनका बड़ा बेटा कनखल से टिहरी विस्थापित स्थित मकान पर सोने के लिए पहुंचा था। अपनी मॉं द्वारा दिए गए जेवर भी उसने अपने सोने वाले कमरे में ही रखे थे। अगले दिन सुबह उठकर वह ताला लगाकर वापिस कनखल चला गया। लेकिन ताला लगा होने के बावजूद लाखों रूपए के जेवर पर अज्ञात ने हाथ साफ कर दिया था। जिसके पश्चात् मकान में कैमरे लगावा दिए थे। 13 जुलाई को भी किराएदार महिला गुरमीत कौर चोरी की नीयत से घर में घुसी थी। मगर सीसीटीवी कैमरा लगा देखकर गुरजीत कौर ने फोन कर खुद ही मकान मालिक को जानकारी दी कि उनके घर का ताला खुला हुआ है।

सूचना मिलते ही परिवार के लोग आनन-फानन में घर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो महिला ही घर में आते हुए नजर आई। इतना ही नहीं महिला के नजर जैसे ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो वह इंटरनेट राउटर भी बंद करती कैमरे में साफ दिखाई दे रही हैं। जिससे यह घटनाक्रम भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

मकान मालिक सत्यप्रकाश अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने बीते दिन किराएदार महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पूछताछ के बाद महिला ने जेवर खरीदने वाले ज्वालापुर के एक सुनार को बेचे जाने संबंधी जानकारी दी । जिस पर पुलिस ने आरोपित सुनार सरफराज निवासी कैथवाडा ज्वालापुर को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिला और टिहरी विस्थापित कॉलोनी में ही सुनार की दुकान चलाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जेवर नकदी बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा हैं कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के उपरांत न्यायालय के आदेशों पर जेल भेज दिया गया।

सूत्रों कि मानें तो चोरी के आरोप में गिरफ्तार महिला विगत चार वर्षो से पीड़ित के मकान में किराएदार हैं और पैथोलॉजी लैब का संचालन करती हैं। महिला घर के लोगों के बारे में जानती थी कि घर के सदस्य अधिकत्तर बहार रहते हैं और उसने ताले की एक चाबी अलग से बनवा ली थी। जिससे वह चोरी की योजना को अंजाम दे सके। आरोपी महिला का पति सिडकुल स्थित कंपनी में कार्यरत होना बताया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *