व्यापारियों ने जिलाधिकारी से की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग

हरिद्वार

मुख्य मार्गो से लेकर शहर की कालोनियों तक में जगह-जगह सड़के क्षतिग्रस्त हैं और उन पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं । बरसात में पानी भरे होने के कारण यहां दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। सड़क की इस स्थिति से नागरिक खासे नाराज हैं। कई बार संबंधित अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई है। वर्तमान में क्षतिग्रस्त सड़कें जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं। राहगीर उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर गुजरने को मजबूर है। इन सड़कों पर विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी इन्हीं मार्गो से रोजाना आवागमन करते हैं। बावजूद उसके प्रशासनिक अधिकारी जहां एक ओर अपनी कर्तव्यता भूलें बैठे हैं वहीं दूसरी ओर ” सबका साथ सबका विकास ” का नारा देने वाली पार्टी के नेता भी  पद में आने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं।

बृहस्पतिवार को महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से हाईवे की साइड रोड, पुलो एवं कई जगह शहर की अंदरुनी कालोनियों की सड़कों पर हादसों को न्योता दे रहे बड़े-बड़े गड्ढें की मरम्मत कराने की मांग की है।
सेठी ने कहा कि सड़कों में गड्ढ़ों की वजह से राहागीर विशेषकर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है।

सेठी ने इमेल के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से आवागमन, यातायात बाधित होने के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। गड्ढ़ों में बारिश का पानी भरा होने से दोपहिया वाहन चालक गड्ढ़ों में गिरकर चोटिल हो रहे है।

ज्वालापुर, कनखल, सिंहद्वार से लेकर सप्तऋषि तक हाईवे की साइड रोड की हालत बहुत खराब हो चुकी है। उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार से रोड़ की हालत सुधारने के लिए संबंधित विभागों को व हाईवे अथॉरिटी को निर्देशित किए जाने की मांग की।

मांग करने में जिला उपाध्यक्ष विनेश शर्मा, एसएन तिवारी, पवन पांडेय, हरीश भट्ट, शिवेश महेश्वरी, अनिल कुमार, पंकज माटा, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *