ज्वालापुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति की सब्जी मंडी में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं। मंडी में अंदर प्रवेश करने पर कई जगह गंदगी के ढेर नजर आए। सरकार भले ही स्वच्छता पर विशेष जोर दे रही है। यहां तो सब्जी मंडियों में गंदगी के ढेर लोगों को बीमारियां बांट रहे है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति की सब्जी मंडी में प्रतिदिन लाखों का सब्जी का कारोबार होता है। जहां आढ़तियों और दूरदराज से सब्जी कारोबारी और व्यापारी आते हैं। जिन्हें सुख सुविधा के बजाय गंदगी से उठती दुर्गंध से सामना करना पड़ता है। सब्जी मंडी में साफ सफाई और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सचिव एवं उच्चाधिकारियों का भी ध्यान इस ओर नहीं हैं। ध्यान होगा भी कैसे कृषि उत्पादन मंडी समिति अधिकारी कार्यालयों बैठते ही कितना हैं सवाल तो इस बात का भी हैं।
मंडी प्रशासन सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है। मंडी में बिना बारिश के ही कीचड़ जमा रहता है। ऐसे में मंडी में पैदल और वाहन लेकर जाना भी दुश्वारियों से भरा रहता है। आढ़तियों का कहना है कि मंडी की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंडी कमेटी बनी हुई है। लेकिन मंडी समिति भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है।
मण्डी समिति परिसर में चारों ओर सड़ांध फैलाता कचरे का ढेर लगा हुआ है जहां पहुंचते ही दुर्गंध के कारण मुंह पर रुमाल रखना पड़ता है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री स्वच्छता पर जोर दे रहे हैं वहीं यहां उसी स्वाच्छता अभियान को पलीता लगाने से कृषि उत्पादन मंडी समिति के अधिकारी कोई कमी नहीं छोड़ रहें हैं।