हरिद्वार। जमीन या मकान का बैनामा कराते समय लोग स्टांप चोरी करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इसके तहत जमीन को मुख्य सड़क या हाईवे से दूर बताकर रजिस्ट्री कराने में स्टांप शुल्क कम लगता है। इसी तरह रिहायशी क्षेत्र में स्टांप शुल्क अधिक लगता है।
ताजा मामला कनखल रामकृष्ण मिशन अस्पताल रोड़ पर भूखण्ड खरीद-फरोख्त का हैं जहां भाजपा नेता ने प्लाट की मुख्य मार्ग से दूरी गलत दर्शाकर राजस्व को चूना लगाने का प्रयास किया हैं।
निवर्तमान पार्षद एवं बिल्डर सुनील अग्रवाल द्वारा 12.09.2023 में शांतनु शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुधीर शर्मा से खरीद किए गए भूखण्ड के बैनामे में प्रमुख मार्ग महात्मा गांधी मार्ग से लगभग 250 मीटर की दूरी पर बताया गया हैं। जबकि भूखण्ड रामकृष्ण मिशन एवं कनखल पुलिस थाना के मध्य स्थित हैं और जांच में दूरी 70 मीटर पाई गई हैं।
मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर उपनिबंधक द्वारा स्थलीय जांच कराई गई। जांचोपरांत 1लाख 20 हजार रुपये से अधिक स्टाम्प शुल्क चोरी का मामला पकड़ में आया हैं।
जिसके बाद हरिद्वार उपनिबंधक प्रथम सुमेर चन्द गौतम ने कलक्टर स्टाम्प द्वारा भारतीय स्टाम्प की धारा 47ए(3) के अंतर्गत वसूली एवं आवश्यक कार्रवाही हेतु जिला निबंधक हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की हैं।