कनखल महात्मा गांधी मार्ग हीरा बल्लभ त्रिपाठी नगर स्थित विगत महीनों पूर्व कार्यदायी संस्था नगर निगम हरिद्वार द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती गई अनियमितताओं के चलते सड़क कई जगह से टूट व उखड़ गई थी। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में खासा रोष था।
इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम से की थी। परन्तु अधिकारी और ठेकेदार मामले में मौन थे। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि जिस ठेकेदार ने सड़क का निर्माण कार्य किया है उसने घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया है।
इसी विषय को लेकर उत्तराखण्ड स्तम्भ ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने सड़क खोदकर दोबार निर्माण कार्य शुरू करा दिया हैं।
सूत्र बताते हैं कि खबर छपने के बाद हरकत में आए निगम अधिकारियों ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए टूटी सड़क को नए तरीके से बनाने के आदेश दिए हैं।
खबर का असर के बाद दोबारा से सड़क निर्माण पर क्षेत्र के लोगों ने निगम अधिकारियों व उत्तराखण्ड स्तम्भ का आभार जताया हैं।
