एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

हरिद्वार

हरिद्वार। शहर में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर रखा है। बुधवार को शंकराचार्य चौक , महात्मा गांधी रोड एवं पहाड़ी बाजार तक सड़क के दोनों साइड अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान टीम ने बुलडोजर से टिनशेड, सड़क पर बने रैंप, ठेले और रेहड़ी व खोखों को हटा दिया। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी कि दोबारा अतिक्रमण मिला तो जुर्माने के साथ सामान भी जब्त होगा।

एसडीएम अजय वीर के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त रवीन्द्र दयाल नगर निगम की टीम व जेसीबी के साथ सुबह साढ़े 10.30 बजे शंकराचार्य चौक पर पहुंच गए। यहां सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण दिखाई दिया। यहां से अतिक्रमण हटाते हुए टीम पहाड़ी बाजार मार्ग तक पहुंची। यहां से रहड़ी-ठेले आदि सामान भी टीम ने निगम के वाहनों में रखवा दिया। इसके साथ ही सड़क पर दुकानदारों के बने टीन शेड भी जेसीबी की मदद से उखाड़ दिए गए। कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही होती देख स्वयं ही अपना समान हटाना शुरू कर दिया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा हल्का-फुल्का विरोध भी किया गया। लेकिन यहां प्रशासन की सख्ती के आगे व्यापारियों की एक न चल पाई।
नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही के दौरान ट्रैक्टर ट्राली में सामान भरकर जब्त किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों को प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई कि नाले के ऊपर किसी भी तरह का अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण की कार्रवाही किए जाने के दौरान अतिक्रमण करने वाले व्यापारी वर्ग में खासी खलबली मची रही। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में कनखल पुलिस , नगर निगम की टीम तथा बिजली विभाग कर्मी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *