मौसम विभाग के अनुमान अनुसार उत्तराखण्ड में भारी बारिश के आसार बने हुए। जिसके चलते मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। नदी.नालों के पास जाने से बचने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को अगले 24 से 48 घंटे तक सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गढ़वाल के अधिकांश जिलों और राजधानी देहरादून में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ जानमाल की क्षति न हो इसके लिए लोगों से नदी-नालों के पास न जाने की अपील की हैं।