
डा0 प्रमोद नैनीवाल
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो मौजूदा धामी कैबिनेट के विस्तार में रानीखेत विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल को भी कैबिनेट मंत्री पद में शामिल किया जा सकता हैं। इन चर्चाओं के बीच ही रानीखेत एवं उत्तराखंड की जनता द्वारा डॉ0 प्रमोद नैनीवाल को राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री पद पर नियुक्त किए जाने की पुरजोर मांग की जा रही है।
डॉ0 नैनीवाल ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को हराकर अपनी लोकप्रियता और जनसमर्थन का प्रमाण दे चुके है। उत्त्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का रानीखेत गृह क्षेत्र है, वहां नैनीवाल ने भाजपा की जीत को सुनिश्चित कर उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और संगठनात्मक क्षमता को सिद्ध किया है।
इसके अलावा देखा जाए तो वर्तमान सरकार में कुमायूं मूल के किसी भी ब्राह्मण विधायक को अभी तक धामी कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाया गया है, जबकि अन्य वर्गों को पूर्ण प्रतिनिधित्व दिया गया है। इससे समाज के एक बड़े वर्ग में असंतोष उत्पन्न हो रहा है। उत्तराखंड की जनता चाहती है कि इस संतुलन को बनाए रखने के लिए डॉ0 प्रमोद नैनीवाल को कैबिनेट मंत्री पद दिया जाए।
डॉ0 नैनीवाल का संगठन में लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने बूथ अध्यक्ष से लेकर प्रदेश स्तर तक विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। उन्होंने अपने व्यवहार कुशलता और संघर्षशील कार्यो से उत्तराखण्ड के लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई हैं। डा0 प्रमोद नैनीवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से बाल स्वयंसेवक के रूप में जुड़े हुए हैं और प्रथम वर्ष प्रशिक्षित हैं।
डॉ0 नैनीवाल एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। वे पूर्व में पत्रकार एवं अधिवक्ता रहे हैं तथा विधि में डॉक्टरेट प्राप्त की है। उनके अनुभव और योग्यता के साथ ही जनता की पुरजोर मांग के बाद से उत्तराखण्ड की सियासी गलियारों में चर्चा ने जोर पकड़ लिया हैं कि रानीखेत विधायक को भी राज्य मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता हैं।
उत्तराखण्ड में राज्य मंत्रिमण्डल की चर्चाओं के दौरान उत्तराखंड की जनता एवं रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के लोगों की यह प्रबल मांग उठ रही है कि योग्य एवं अनुभवी नेता डॉ0 प्रमोद नैनीवाल को मंत्रिमंडल में शामिल कर राज्य के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिसका खासा लाभ भाजपा सरकार को आगामी 2027 के विधान चुनाव में मिल सकता हैं।
फिलहाल जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके हिसाब से ये कहा जा सकता है कि देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले से धामी कैबिनेट में एक-एक मंत्री को शामिल किया जा सकता हैं। जिसको लेकर बीजेपी संगठन स्तर पर कसरत चल रही है। बीते दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इशारों ही इशारों ने इस बात का जिक्र किया था कि कभी भी प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। प्रदेश में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने वाला है। वहीं इन चर्चाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के दिल्ली दौरे ने और हवा दे दी है। साथ ही खबर ये भी है कि इस सप्ताह के भीतर में बीजेपी अपने मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा कर सकती हैं।