जगजीतपुर । सड़क,स्कूल एवं अस्पताल के नजदीक संचालित सरकारी शराब के ठेका हटाने को लेकर जगजीतपुर कनखल निवासी अधिवक्ता कमल भदौरिया ने सीएम हैल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। अधिवक्ता ने सीएम हैल्प लाइन पर की शिकायत में शराब ठेके के संचालन को उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लघंन बताते हुए नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद संयुक्त आबकारी आयुक्त गढ़वाल ने मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराए जाने के साथ ही आबकारी निरीक्षक के विरुद्ध जांच एवं कार्रवाई के लिए जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को लिखित में आदेश पारित किए हैं। अधिवक्ता कमल भदौरिया ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद शराब का ठेका नेशनल हाईवे , स्कूल एवं अस्पताल के नजदीक संचालित किया जा रहा है। जो कि माननीय उच्चतम न्यायालय का साफ तौर पर उल्लंघन है। उनका कहना है कि सड़क किनारे खुला शराब का ठेका आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।
