पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत
हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड आवास विकास परिषद देहरादून में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद से प्रतिनियुक्ति पर वरिष्ठ लिपिक पर तैनात नवीन शाह के संबंध में देहरादून रायपुर थाने में गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोपों के चलते पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.08.2025 को हरीश चन्द्र निवासी पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार ने सूचना का अधिकार में उत्तराखंड आवास विकास परिषद में उत्तर प्रदेश से प्रतिनियुक्ति पर वरिष्ठ लिपिक पर कार्यरत नवीन शाह के अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति एवं आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायतों के संबंध में संबंधित विभाग से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी। मिली सूचना से संतुष्ट न होने पर मामला आयोग के समक्ष गया था। आरोप है कि सुनवाई की तिथि पर विभागीय लोक सूचना अधिकारी के साथ आरोपी भी सूचना आयोग भवन में पहुंचा था । हरीश का आरोप है कि उसी दौरान उन्हें सूचना आयोग भवन परिसर में ही नवीन शाह द्वारा धक्का-मुक्की, गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी सूचना हरीश ने 112 पर भी दी थी। हरीश चन्द्र ने आरोपी पर फर्जी तरीके से अनुकम्पा नियुक्ति हासिल करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल, मामले में देहरादून रायपुर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि उधमसिंह नगर में सतर्कता विभाग द्वारा रिश्वत प्रकरण में नवीन शाह का नाम भी सामने आया था।
