शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल डॉ0 अजीज कुरैशी का लम्बी बिमारी के चलते निधन हो गया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं। डॉ0 कुरैशी 83 वर्ष के थे।
बताया जा रहा हैं वे लंबे समय से बीमार थे। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें पिछले दिनों भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में ही उपचार के दौरान उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली।
मोटापे और कई बीमारियों के चलते उन्हें चलने फिरने में खासी दिक्कतें आती थीं। डॉ0 अजीज कुरैशी मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं में गिने जाते थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियों को निभाया था । कई बीमारियों के बावजूद वे सियासत और सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता बनाए रखते थे।
डॉ0 अजीज कुरैशी ने अपने जीवनकाल में शादी नहीं की थी। इस वजह से उनकी सियासी विरासत संभालने वाला कोई नहीं है। उन्हें भोपाल टॉकीज के पीछे बड़ा बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द.ए.खाक किया जाएगा।
डॉ0अजीज कुरैशी के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने शोक जताया हैं।
हरिद्वार से खासा था लगाव
डॉ0अजीज कुरैशी को हरिद्वार से भी खासा लगाव था। वह राज्यपाल रहते हरिद्वार में कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे। जब भी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज हरिद्वार प्रवास पर होते तो उनसे भेंट करने के लिए वह हरिद्वार जरूर आते थे।