मां आनंदमयी द्वार के समीप घराटों पर किए गए अतिक्रमण को यूपी सिंचाई विभाग करेगा धवस्त
हरिद्वार। कनखल स्थित आनंदमयी द्वार के समीप घराटों पर अनाधिकृत निर्माण को लेकर यूपी सिंचाई विभाग एक्शन के मूड में हैं। विभाग की ओर से जल्द ही धवस्तीकरण की कार्यवाही करने का दावा किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाही करने का भी दावा अधिकारियों द्वारा किया जा रहा हैं। ऐसा यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया गया हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा कनखल क्षेत्र में राजकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण व जालीदार गेट लगाने की शिकायत मिली हैं जांच में शिकायत सही पाई गई है और जल्द ही नहर पर किए गए अतिक्रमण को धवस्त किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमणकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाही भी की जाएगी।
बताया जा रहा हैं कि जिस स्थल पर यह सरकारी भूमि कब्जाने का प्रयास किया जा रहा हैं वहां प्रायोजित तरीके पहले पन्नी आदि लगाकर दुकानें बनाई गई और इन्हीं दुकानों की आड़ में दिवार तोड़कर गंगा की तरफ अतिक्रमण कर अतिक्रमणकारी ने चारदिवारी कर लोहे का गेट लगवा दिया गया हैं।
