हरिद्वार। नियमों को धता बताकर रिहायशी इलाके में पशु आहार बनाने की मशीन का संचालन बेखौफ किया जा रहा है। जिस क्षेत्र में यह मशीन लगी हैं वहां रहने वाले लोगों के मशीन के चलने पर होने वाली कंपन और शोर ने नींद उड़ा रखी है। देर रात तक मशीन चलने के कारण लोग सो नहीं पा रहे हैं। शिकायत के बावजूद कार्रवाई का अभाव संबंधित विभागीय अफसरों की मंशा पर भी सवाल उठा रहा है। मामला कनखल चौक बाजार के पास का है। चौक बाजार स्थित पशु आहार की दुकान का संचालन किया जा रहा है। बिना किसी विभागीय स्वीकृति के दुकान पर आहार बेचने के साथ ही पशु आहार बनाने की मशीन भी संचालक द्वारा लगाई जा चुकी है। वहीं मशीन के शोर एवं कंपन ने आस-पास बने मकानों में रहने वाले स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है।
सूत्र बता रहे हैं कि रिहायशी इलाके में मशीन का संचालन दुकानदार द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से किया जा रहा है। अवैध रूप से संचालित मशीन पर कार्रवाई का अभाव स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। बताया जा रहा हैं कि मामले में सिटी मजिस्ट्रेट को भी शिकायत की गई हैं परन्तु बावजूद उसके आमजन की सुनवाई पर सिस्टम मौन हैं।