
बंद पड़े राजकीय प्राथमिक विद्यालय 39 पर भू-माफिया ने गढ़ाई गिद्ध दृष्टि, विभागीय अधिकारी बने मूकदर्शक!
———————————————–
हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित शिक्षा का मंदिर प्राथमिक विद्यालय 39 जर्जर होने के चलते बंद कर दिया गया है। बीच बाजार में सरकारी विद्यालय की संपत्ति बेशकीमती है, जिसके चलते भू-माफिया नजरें संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने में गढ़ी हुई है। बताया जा रहा है कि सरकारी विद्यालय की संपत्ति को पूर्व में भी माफिया द्वारा कब्जाने का प्रयास किया जा चुका है। लेकिन बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। फिलहाल, प्राथमिक विद्यालय 39 पर ताला लगा है और विद्यालय के 19 छात्र छात्राओं को प्राथमिक विद्यालय 30 में पढ़ाई हेतु बैठाया जा रहा हैं ।