हरिद्वार- नजीबाबाद हाइवे के गड्डे राहगीरों के लिए बने मुसीबत
हरिद्वार- नजीबाबाद् हाइवे पर बारिश के बाद बने बड़े – बड़े गड्डे दुर्घटनाओ को दावत दे रहे है। हाईवे पर बने गड्डे यातायात को भी प्रभावित कर रहे हैं। हाइवे में बने गड्डे राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। हरिद्वार चंडी पुल से लेकर कोटावाली नदी तक लगभग 30 किमी का सफऱ एक से ढ़ेड घंटे मे तय हो रहा है। ऐसी कई सड़के हैं जिनमें चिड़ियापुर, रसियाबड़, श्यामपुर कांगड़ी , गौरी शंकर मंदिर, पुलिस चौकी चंडी पुल पर बड़े और गहरे गड्डो के कारण क्षतिग्रस्त हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति बन रही है।
देर रात चंडी देवी रोप वे के पास एक कार चालक गड्डे को बचाने के चलते दूसरी ओर गाड़ी के साथ गड्डे जा गिरा जिसके चलते एक घंटा तक यातायात प्रभावित रहा। राहगीरों की मदद से कार को बाहर निकाला जा सका। वही दूसरी ओर बाईक और स्कूटी सवार सड़क मार्गो पर गड्डों में रोजाना गिर कर चोटिल हो रहे है। इसी प्रकार चंडी पुल के पास पुलिस चौकी के आगे लगभग एक फिट गहरा और 20 फिट बड़ा पानी से भरा गड्डा हाइवे की व्यवस्थाओ का सबूत है। शहर भर की सड़को की दुर्दशा देखते ही बनती है।
एन एच आई के परियोजना निदेशक राजकुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को हाइवे की तत्काल मरम्मत के लिए कहा गया है। लेकिन चंडी मंदिर रोप वे के आस पास पानी के रिसाव के चलते मरम्मत कार्य मे अभी समय लगेगा। व्यवस्थाओ के लिए प्रयास लगातार जारी है।