बुधवार को जिला प्रेस क्लब हरिद्वार की एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट पर हुई। बैठक में जिलेभर के प्रिंट मीडिया , इलैक्ट्रॉनिक मीडिया व न्यूज पोर्टल से जुड़े पत्रकारों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से जिला प्रेस क्लब हरिद्वार की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर राकेश वालिया व महामंत्री पद पर अनिल बिष्ट को चुना गया।
बताते चलें कि लंबे समय से संगठन में विस्तार को लेकर कोई कार्य नहीं हो पाया था । जिसके चलते बुधवार को जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के सभी सम्मानित सदस्यों व पूर्व पदाधिकारियों कि एक आम सभा की बैठक बुलाई गई।
बैठक के दौरान संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समस्त पत्रकारों को एकजुट करना है। संगठन की एकता हमें अपने कार्य क्षेत्र में मजबूती से कार्य करने की ताकत प्रदान करता है। जिसके बलबूते हम निर्भीक होकर अपने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कार्यों को करते हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस तेजी के साथ पत्रकारिता का परिवेश बदल रहा है हमें भी उसके साथ चलना होगा, क्योंकि आज की पत्रकारिता आधुनिकता की ओर बढ़ रही है।
महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है और इसी स्तंभ की गरिमा को बनाना हमारे हाथ में है। हम जैसे कार्य करेंगे, इस स्तंभ की वैसी गरिमा बनेगी।
बुधवार को जिला प्रेस क्लब हरिद्वार की हुई बैठक में मुमताज आलम खान व मुनव्वर कुरैशी को उपाध्यक्ष , मनोज कश्यप को कोषाध्यक्ष , नीरज छाछर को सचिव, केशव चौहान तथा सद्दाम हुसैन को संगठन मंत्री, नौशाद अली को प्रचार मंत्री व कमल अग्रवाल को प्रवक्ता के पद पर चुना गया हैं।
बैठक का संचालन अनिल बिष्ट तथा अध्यक्षता राकेश वालिया ने की। राकेश वालिया व अनिल बिष्ट ने संगठन में अध्यक्ष व महामंत्री चुने जाने पर संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।