बाइक मे लगी आग, बाल-बाल बचे वाहन सवार
हरिद्वार- नजीबाबाद हाइवे पर चिड़ियापुर में दुपहिया वाहन में आग लग गई । वाहन सवारों ने कूद कर अपनी जान बचाई। बिजनौर से हरिद्वार कावड़ लेने आर हे दो युवकों की बाईक मे अचानक आग लग गई। दोनो युवकों ने चलती बाईक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना मे कोई हताहत नही हुआ हैं। राहगीरों ने आनन- फानन मे जलती बाईक पर पानी डाल कर आग पर काबू पाया।
यूपी से कावड़ लेने आ रहे बाईक सवारों ने अपनी दुपहिया वाहन में के साईलैंसर उतार दिये थे और तेज आवाज की बाइको को सड़क पर दौड़ा रहे है। जिसके चलते इंजन गर्म हो गया और मोटरसाइकिल में आगजनी की घटना घट गई । यह अपने आप में पहली घटना कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। हरिद्वार-नजीबाबाद हाइवे मार्ग पर पिछले दो सप्ताह मे यह दूसरी घटना है।
काँवड़ यात्रा के दौरान ऐसी बाईकों पर कार्यवाही में पुलिस प्रशासन लगाम लगाने की जगह पूर्णतः उदासीन बना रहा । यदि पुलिस ऐसी बाईकों की रोकथाम के लिए कोई कार्रवाही या सख्ती करती तो इस प्रकार की घटनाओं को घटने से रोका जा सकता था।