
सावन के पहले सोमवार को देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । श्रद्धालु सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कतारों में लगे दिखाई दिए। वहीं कनखल स्थित भगवान शिव का ससुराल के नाम से विश्व प्रसिद्ध दक्षेश्वर प्रजापति महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु भारी संख्या में लाइनों में लगे दिखे। इस दौरान शिवभक्तों ने बम-बम भोले के जयकारे लगाए। रूक-रूक हो रही तेज बारिश में भी शिव भक्तों का उत्साह चरम पर है।
वहीं कांवड़ मेले के छठे दिन हरिद्वार पहुंचे लाखों कांवड़िये हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। कांवड़ मेला अपने चरम पर पहुंच गया है। भारी बारिश के बीच भी हर-हर महादेव, बोल बम, के उद्घोष के साथ लगातार कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। बारिश के बावजूद लाखों कांवड़िये रोजाना गंगाजल भरकर ले जा रहे हैं।