सड़क निर्माण में लीपापोती, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल

हरिद्वार
कनखल में किया गया सड़क निर्माण

कनखल स्थित श्री दारिद्र भंजन मंदिर के सामने किया गया सड़क निर्माण सड़क निर्माण में ठेकेदार रात के अंधेरे में आरसीसी रोड़ पर कंकरीट सीमेंट का घोल लेपकर खानापूर्ति कर दी है। इससे क्षेत्र के लोगों ने नई सड़क के ज्यादा दिन टिक पाने को लेकर शंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने रातों रात सड़क तैयार कराए जाने को लेकर सड़क की मजबूती और गुणवत्ता के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।

सड़क निर्माण का कार्य करा रहे ठेकेदार से जब कार्यदायी संस्था का नाम पूछा तो वह टाल मटोल करने लगा और जानकारी देने से बचता नजर आया। मजे की बात हैं कि जरा-जरा सी बातों को लेकर हो हल्ला करने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधि मामले की जानकारी होने के बाद भी मौन साधे हैं।

यहां पहले से ही कंकरीट की सड़क बनी हुई थी। यहां सड़क बनाने की आवश्यकता ही नहीं थी। अब इस कंकरीट की सड़क के उपर ही विभागीय ठेकेदार द्वारा कंकरीट डालकर खानापूर्ति कर दी गई हैं। स्थानीय लोगों का यह भी कहना हैं कि शहर में अन्य कई मार्गो की हालत खस्ता हैं। शासन-प्रशासन को उन्हें दुरूस्त कराने पर फोकस करना चाहिए ना कि जो सड़के सही हैं उन सड़कों पर लीपापोती करवाकर सरकारी धन की बर्बादी करनी चाहिए।

बताया जा रहा हैं कि यह सड़क सांसद निधि से कार्यदायी संस्था आरईएस ने बनवाई हैं। क्षेत्र के लोगों ने मानकों के विपरीत सड़क निर्माण के तरीके और इसमें की जा रही जल्दबाजी को लेकर एतराज जताया है।

लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण पुरानी सड़क की बिना खुदाई कराए बिना किया जा रहा है। इससे नई बनाई जा रही सड़क के अधिक समय तक टिकाऊ रहने की उम्मीद कम है।

वहीं , आरईएस के अधिकारी सुनील तोमर का कहना हैं सड़क में कहीं-कहीं जलभराव की समस्या पहले से बनी रहती थी। सांसद निधि से सड़क का निर्माण कराया गया हैं। विभाग द्वारा मौके पर जाकर सड़क निर्माण कार्य की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *