राम की लीला के मंचन में तार-तार हो रही मर्यादा

हरिद्वार
नृत्य करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रामलीला मंचन कर एक ओर जहां लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र से सीख लेते हैं, वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में चल रही रामलीलाओं में मंचन के दौरान जमकर मर्यादा तोड़ी जा रही है। सोशल मीडिया पर रामलीला मंचन की कुछ ऐसी वीडियो इन दिनों वायरल हो रही हैं जो शर्मसार कर रही हैं।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब रामलीला मंचन के दौरान आपत्तिजनक नृत्य का मामला सामने आया है, लेकिन पुलिस इसके लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाती। इन दिनों विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जो जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चल रही रामलीलाओं की बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर इनसबके बावजूद पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। आरोप तो यहां तक हैं कि कुछ राजनीतिक लोगों के हस्तक्षेप के कारण अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

पंचपुरी में चल रही रामलीलाओं का दौर जारी हैं। एकाध रामलीलाओं को छोड़कर अधिकांश लीला मंचन के दौरान मंचों पर आयोजकों द्वारा फिल्मी गानेें बजाकर फूहड़ नृत्य कराया जाना, आज-कल चर्चा का विषय बना हुआ हैं। रामलीलाओं में चल रहे इस घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठनों ने इस का विरोध भी जताया हैं। संगठनों ने रामलीला मंच पर चल रहे फिल्मी गानों पर फूहड़ नृत्यों को बंद कराए जाने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से किए जाने की बात भी सामने आई हैं। यहीं नही संगठन के लोगों ने फिल्मी गाने पर फूहड़ नृत्य करती कलाकार के साथ रामलीला के पात्रों द्वारा नृत्य करने का वीडियो भी सोशल मीडिया डाला हुआ हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पंचपुरी में हर वर्ष की भांति इस बार भी जगह-जगह रामलीला का मंचन हो रहा है। कभी आस्था का केन्द्र रही रामलीलाएं मनोरंजन का साधन बन कर रह गई। जिस कारण मार्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की मार्यादा का भी पालन इन लीलाओं में कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा हैं। रामलीलाओं में भीड़ एकत्रित करने के लिए फूहड़ गानों पर महिलाएं या महिलाओं के भेषवूषा में अन्य कलाकारों का डांस कराया जा रहा हैं। गाने पर नृत्य के शुरू होते ही रामलीला देख रहे युवा सीटी बजानी शुरू कर देते हैं। इतना ही नृत्य शुरू होते ही रामलीला मंचन के दौरान मंच के कलाकार भी मंच पर महिला कलाकार के साथ फूहड़ नृत्य करते देखे जा सकते। जिस के चलते श्रीरामलीलाओं की मर्यादा तार-तार हो रही हैं। इस तरह की कुछ घटना के लोगों ने वीडियो में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल भी की हुई हैं। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने रामलीला कमेटी के आयोजकों के रामलीलाओं में फिल्मी गानों पर कराए जाने वाले फूहड़ डांस के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई हैं।

बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने रामलीलाओं में फिल्मी गानों पर किए जा रहे फूहड़ डांस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन सनातन धर्म को अपमानित करता है और हमारी धार्मिक सांस्कृतिक विरासत को भी समाप्त करने का जाने-अनजाने में प्रयास है। इस तरह के कृत्य कराने वालों आयोजकों के खिलाफ कार्रवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखित में शिकायत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *