श्री रामलीला रंगमंच मायापुर समिति द्वारा होने वाली रामलीला मंचन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। रविवार को श्री रामलीला रंगमंच मायापुर की 48वीं रामलीला शुरू होने से पूर्व झंडा पूजन किया गया। इस दौरान झंडे को शहर के मुख्य मार्गो से घुमाकर रामलीला स्थल पर स्थापित किया गया। शोभायात्रा में शमिल युवाओं के द्वारा जय श्रीराम, हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। युवाओं ने जमकर नृत्य भी किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव त्यागी ने कहा कि रामलीला मंचन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। रामलीला शुरू होने से पूर्व झंडा पूजन किया गया हैं। राजीव ने आगे कहा कि 9 अक्टूबर को रामायण पाठ और 10 अक्टूबर को कैलाश लीला व नारद मोह से लीला का मंचन शुरू होगा।

इस मौके पर चौखे लाल , राजीव त्यागी , मुकेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल , मुकेश मनोचा, बृज किशोर, गौरव कालरा, सुनील मनोचा, रजनीश आदि सम्मिलित रहे।