हरिद्वार। सोमवार को कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में गंगा किनारे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उसकी पहचान रामकृष्ण मिशन अस्पताल मार्ग निवासी कृष पुत्र स्वर्गीय जितेन्द्र के रूप में हुई। युवक की माता नगर निगम में कार्यरत बताई जा रही हैं। युवक की मौत से परिजनों का रो.रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया हैं। युवक के माथे पर किसी गहरी चोट का निशान बताया जा रहा हैं। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया हैं।
परिजनों का कहना हैं कि रविवार की शाम युवक को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। अगले दिन उसका शव उन्हें गंगा किनारे मिला हैं। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं। जिसके बाद पुलिस जांच की कार्रवाही आगे बढ़ाएगी।
पहले भी हो चुकी हैं बाग चौकीदार की हत्या, खुलासा करने में कनखल पुलिस रही हैं असफल
==========================================================
बैरागी कैंप में विगत महीनों पूर्व भी एक बाग चौकीदार की बाग में सोते समय निर्मम हत्या हो चुकी हैं। लेकिन तमाम जांच पड़ताल और प्रयासों के बाद भी पुलिस इस मामले के खुलासे में असफल रही हैं।