
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल महात्मा गांधी मार्ग पर संबंधित विभाग द्वारा आश्रम के सामने भरने वाले बारिश के पानी की निकासी के लिए लाइन बिछाने को 4 दिन पूर्व सड़क खोदी गई थी, जिसकी अब भी मरम्मत नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं विभागीय कर्मियों की लापरवाही देखिए सड़क तो खोदी ही निर्माण सामग्री भी मौके पर ही छोड़ दी हैं। ऐसे में सड़क से आने-जाने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। जबकि सावन मास चल रहा हैं और हरिद्वार तीर्थनगरी में कांवड़ यात्रा जोरो पर हैं और दक्ष मंदिर पर जल चढ़ाने वाले कांवड़िए इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। विभाग शायद खोदी गई सड़क के साथ-साथ शायद इस बात को भी भूल गया।
यह हाल तब हैं जब व्यवस्था बेहतर करने का शासन-प्रशासन जोर-शोर से दावा कर रहा हैं। प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी चल रहा हैं लेकिन मेले की व्यवस्थाएं देख रहे अधिकारियों को खोदी गई सड़क क्यों नजर नहीं आ रही हैं यह बात समझ से परे हैं।
बताते चलें कि संबंधित विभागीय कर्मियों ने 4 दिन पहले यहां आश्रम के बाहर बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव के समाधान के लिए लाइन डालने के लिए सड़क खोदी थी, आधी सड़क पर लाइन डालने के बाद इसे भरना भूल गया हैं। टूटी सड़कों पर आए दिन लोग हादसों का शिकार होते-होते बाल-बाल बच रहे हैं तो वहीं वाहन और पैदल चलने वाले को आधी सड़क खुदी और आधी सड़क पर निर्माण सामग्री पड़े होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।