बुधवार को जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों पर भगवान कृष्ण के प्रगटोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कई स्कूलों में बच्चों ने भगवान कृष्ण व राधा बनकर प्रतियोगिता में भागीदारी की गई।
सुबह से ही मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन रहा । कई मंदिरों पर प्रसाद वितरण का कार्य भी भक्तों द्वारा किया गया। व्रतधारी भक्तों ने मंदिर पहुंचकर कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की। पूरे दिन मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। कई स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। घरों में नन्हें मुन्ने बच्चों को कान्हा के रूप में सजाया गया । कनखल राजघाट राधा कृष्ण मंदिर समेत मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कनखल सती घाट स्थित मंदिर में राधा.कृष्ण की विधि-विधान से पूजा की गई। बुधवार को शाम ढलते ही मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस दौरान भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। बाजारों में लड्डू गोपाल की मूर्तियां व पोशाक की दुकानों पर भीड़ देखी गई। महिलाओं ने लड्डू गोपाल के भव्य श्रृंगार के लिए पोशाक, मुरली मुकुट, पालना आदि की खरीदारी की। कई जगहों पर आज भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी ।
धर्मनगरी में देर रात्रि तक भजन संध्या के साथ भगवान जन्मोत्सव आतिशबाजी, पुष्प वर्षा व स्वागत की तैयारियों को लेकर मावा-मिश्री का प्रसाद जन-जन को वितरित किया गया। भगवान श्रीकृष्ण को पालने में रखकर उन्हें झुलाया गया और विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। कई जगहों पर आज भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी ।
