अनिल बिष्ट/ ऋषिकुल स्थित गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर चार महिलाओं सहित सात लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। मानव तस्करी निरोधक दस्ता और मायापुर चौकी की टीम सभी को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिसिया जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह ऋषिकुल में स्थित गेस्ट हाउस में देह व्यापार किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मानव तस्करी दस्ता व मायापुर चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर छापा मारा। गेस्ट हाउस से एक प्रेमी युगल के साथ ही दो महिलाएं और दो अन्य पुरुष कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। प्रेमी युगल का रिश्ता तय होने की जानकारी मिली हैं। पुलिस ने प्रेमी युगल के परिवार वालों की सूचना दे दी गई हैं।
बताया जा रहा हैं कि पूर्व में भी गेस्ट हाउस में छापा पड़ चुका हैं परन्तु पुलिसिया कार्रवाही की हीलाहवाली से गेस्ट हाउस मालिक की गतिविधि में कोई सुधार नहीं हो पाया हैं। फिलहाल, खबर लिखे जाने से पूर्व पुलिस ने सभी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ के लिए मायापुर चौकी ले गई। पुलिस द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया कि मामले में जांच चल रही है। जांच पश्चात मामले में आगे की कार्रवाई की अमल में लाई जाएगी।