दलालों पर एचआरडीए सख्त !

हरिद्वार

शनिवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सभागार में उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मानचित्र स्वीकृत करने का कार्य कर रहा है। इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि विगत दिनों कई ऐसे प्रकरण सामने आए जिसमें कथित पत्रकारों की भूमिका पर सवालिया प्रश्नचिन्ह लगे हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ तथाकथित पत्रकार निर्माणाधीन भवनों पर पहुंचकर भवन स्वामी का उत्पीड़न करते हैं, उनका नक्शा स्वीकृत होने और मानचित्र के अनुरूप कार्य न होने का हवाला देते हुए धन उगाई करने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के कारण समाज में जिम्मेदार पत्रकारों की ईमानदारी पर सवालिया निशान लगता है।

उन्होंने कहा कि विभाग का कोई भी व्यक्ति इस तरह के कृत्य में शामिल रहता हैं तो उसके विरूद्ध भी प्राधिकरण एक्शन लेगा।
एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह की प्रेस वार्ता से स्पष्ट हैं कि शहर में हो रहे निर्माण कार्यों में अवैध वसूली और दलाली करने वाले तथाकथित दलालों से अब एचआरडीए सख्ती से निपटेगा।

हालिया प्रकरण में उत्पन्न हुए हलातों पर विचार करते हुए वीसी ने यह फैसला लिया हैं। जल्द ही इस तरह के मामलों में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यवाही करता नजर आएगा।

इससे पूर्व में एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगों से मानचित्र स्वीकृत कराने के पश्चात निर्माण करने की अपील की हैं।

एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का यह कदम शहर के लोगों के लिए राहत भरा हैं। इसके लिए लोगों ने वीसी का आभार जताया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *