हरिद्वार। उत्तराखण्ड स्तम्भ ने अपने न्यूज पोर्टल पर बीते बुधवार को आप नेता के स्टाम्प शुल्क चोरी के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद आप पार्टी कार्यकर्ताओं सहित विभागीय अधिकारियों में खासा हड़कंप मचा रहा। खबर के बाद हरकत में आए विभागीय अधिकारियों ने मौका स्थल का न सिर्फ निरीक्षण किया बल्कि स्टांप शुल्क चोरी का मामला पकड़ में आने के बाद जिला निबंधक कार्यालय को कार्रवाही के लिए पत्र लिखा है।
बताया जा रहा हैं कि आप नेता के स्टाम्प शुल्क चोरी के मामले को लेकर ज्वालापुर के सुभाषनगर निवासी आदित्य शर्मा ने जिला अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि आर्यनगर ज्वालापुर निवासी व्यक्ति ने संपत्ति खरीद में संपत्ति को नगर निगम सीमा व हाईवे से लगी संपत्ति को नगर निगम से बाहर होना दर्शाया गया हैं और स्टाम्प कम अदा किया गया हैं। तत्पश्चात मौके पर टीम पहुंची और शिकायत सही पाई गई। अधिकारियों का कहना हैं कि जमीनी बैनामे में 74 लाख स्टांप शुल्क चोरी करने का मामला पकड़ा गया हैं। फिलहाल , सब रजिस्ट्रार की ओर सेकार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
सूत्रों कि मानें तो आम आदमी पार्टी से जुड नेता को विगत दिनों पूर्व एक मामले में सीबीआई कोर्ट से 10 साल की सजा हो चुकी हैं। कुछ दिन जेल में बिताने के बाद आज-कल जमानत पर हैं बाहर हैं। बताया यह भी जा रहा हैं कि रजिस्ट्रार कार्यालय के लोगों की भी इस मामले में अहम भूमिका हैं।