हरिद्वार। कहावत हैं एक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी। शुक्रवार को बिल्वकेश्वर स्थित बस्ती में जो हुआ वह कहीं न कहीं इसी कहावत को चरितार्थ करता दिखा।
शुक्रवार की शाम बिल्वकेश्वर मार्ग स्थित बस्ती के लोगों द्वारा होलिका के लिए वन क्षेत्र से प्रतिबंधित लकड़िया लाई गई थी। वनकर्मी वन क्षेत्र से होली के लिए लाई गई लकड़ी उठाने मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद होली लगाने वाले युवाओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी वनकर्मियों की कार्रवाही का विरोध शुरू कर दिया। वनकर्मियों के साथ गाली-गालौज करने के साथ-साथ जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया गया।
हंगामा बढ़ा तो सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जैसे-तैसे मामला शांत कराया गया। बस्ती में होली लगाने वाले युवाओं ने पहले होली के लिए चोरी से बस्ती से सटे प्रतिबंधित वन क्षेत्र से लकड़ी काटी और जब विभागीय वनकर्मियों ने चोरी पकड़ ली तो मौहल्ले के युवाओं ने चोरी के ऊपर से सीनाजोरी करनी शुरू कर दी। वन विभाग के सख्त एक्शन के चलते वन क्षेत्र से लकड़ी चोरी कर सीनाजोरी करना अब भारी पड़ने जा रहा हैं।
मामले में वन विभाग की ओर कोतवाली में तहरीर दिए जाने के बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया हैं। वनकर्मी ने सरकारी कार्य में बाधा डालनेए मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।