खबर का हुआ असर: विधिक माप विज्ञान वरिष्ठ निरीक्षक सस्पेंड , मामले में सख्त नजर आई विभागीय मंत्री रेखा आर्य

हरिद्वार

1-कार्यालय में शराब सेवन और महिला के प्रति अमर्यादित भाषा का उपयोग करने का वीडियो हुआ था वायरल,

2-युवा जागृति मंच ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का जताया आभार

विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) अधिकारी व अन्य कर्मिकों द्वारा कार्यालय अवधि में शराब का सेवन करना और महिला के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना भारी पड़ गया हैं। जिसके चलते विभाग ने हरिद्वार में विधिक माप विज्ञान विभाग में वरिष्ठ निरीक्षक पद पर तैनात अमित कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया हैं।

बीते दिन रविवार को उत्तराखण्ड स्तम्भ ने न्यूज पोर्टल पर विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) अधिकारी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के मामला संज्ञान में आने के बाद वह मामले में खासा सख्त नजर आई थी और बाट-माप अधिकारी पर सख्त कार्रवाही का संकेत उन्होंने अपने बयानों में दे दिया था।

सोमवार को विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) अधिकारी व अन्य कर्मिकों द्वारा कार्यालय अवधि में शराब का सेवन करना और महिला के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में कार्रवाही करते हुए विधिक माप विज्ञान विभाग नियंत्रक रूचि मोहन रयाल ने वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिहं के निलम्बन आदेश जारी करते हुए उन्हें जांच की पूर्ण अवधि तक नियंत्रक कार्यालय देहरादून से अठैच कर दिया हैं।

बताया जा रहा हैं कि वीडियो क्लिप में बाट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिहं के खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि के बाद विभागीय नियंत्रक ने वरिष्ठ निरीक्षक के निलम्बन आदेश जारी किए हैं।

युवा जागृति मंच के सदस्य प्रवीण शर्मा,मनीष चौहान व हिमांशु राजपूत ने भ्रष्ट अधिकारी पर निलबंन की कार्रवाही किए जाने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य व उत्तराखण्ड स्तम्भ का इस विषय पर प्रमुखता से खबर प्रकाशन करने पर आभार जताया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *