खबर का असर: ज्वालापुर मण्डी समिति सचिव का हुआ स्थानांतरण

हरिद्वार

बीते दिन उत्तराखण्ड स्तम्भ में मण्डी समिति ज्वालापुर में गंदगी का अंबार शीर्षक संबंधित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

सूत्रों कि मानें तो खबर का संज्ञान लेने के पश्चात् विभागीय कैबिनेट मंत्री ने अधिकारी का स्थानांतरण हरिद्वार से अन्य जिले में करा दिया हैं। जहां एक बार फिर से उत्तराखण्ड स्तम्भ की खबर का असर होता दिखा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर स्थित मण्डी समिति सचिव को निदेशालय उत्तराखण्ड कृषि प्रबंध उत्पादन विपणन बोर्ड मण्डी भवन रूद्रपुर, उधमसिंह नगर प्रबन्ध निदेशक अशीष भटगांई ने आदेश जारी कर विकासनगर के लिए स्थानांतरित कर दिया हैं। विकास नगर का कार्यभार दिए जाने के साथ ही उन्हें चकराता मण्डी समिति का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया हैं। अब उनके स्थानांतरण के पश्चात् अशोक कुमार जोशी सचिव श्रेणी-2 को मण्डी समिति ज्वालापुर हरिद्वार का कार्यभार संभालेंगे।

 रविवार को  विभागीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के हरिद्वार आगमन पर मण्डी समिति ज्वालापुर की मण्डी में पसरी गंदगी और लाइसेंस नवीनीकरण में अनियमितताओं को लेकर विभागीय अधिकारियों पर लग रहे आरोपों के विषय पर मीडिया द्वारा कुछ सवाल किए गए थे , सवालों के जबाव देते हुए गणेश जोशी ने कहा था कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार हैं और प्रश्नों के प्रत्युत्तर के बीच कार्रवाही करने के संकेत भी दे दिए थे। मण्डी समिति अधिकारी के स्थानांतरण की कार्रवाही कहीं न कहीं कैबिनेट मंत्री के संकेतों के ही दृष्टिगत मानी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *