कंधे से झटकर नीचे गिरी राइफल ,ट्रिगर दबने से चली गोली , साथी कर्मी की हुई मौत

मध्य हरिद्वार स्थित टीएम में कैश डालने आई टीम के सुरक्षाकर्मी की राइफल कंधे से झटक कर फर्श पर गिरने से ट्रिगर दब कर गोली चल गई। जिससे साथी सुरक्षाकर्मी के गोली पेट में लगने से उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत में प्रेमनगर आश्रम के पास लगे एक बैंक के एटीएम में कैश डालने आई टीम के साथ मौजूद सिक्योरिटी गार्ड की राइफल नीचे गिरने से ट्रिगर दब कर गोली चल गई। राइफल से चली गोली सुरक्षाकर्मी के पेट में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुरक्षाकर्मी को कनखल के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल, सिक्योरिटी गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। बाकी पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।