ऋषिकेश में आयोजित जनसभा में बोले पीएम-हम कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ वह कह रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ

पौड़ी

बृहस्पतिवार को ऋषिकेश में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी जहां एक ओर जमकर कांग्रेस पर बरसे वहीं दूसरी ओर उन्होंने उत्तराखण्ड में विकास की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

ऋषिकेश में जनसभा को दिए अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकारें रहीं, तब-.तब दुश्मनों ने फायदा उठाया। आतंकवाद ने पैर पसारे हैं। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुस कर मारा जाता है। आज देश में मजबूत सरकार है। इसलिए तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एलान किया कि अगले पांच साल तक लोगों को इलाज और राशन मुफ्त मिलता रहेगा। इस दौरान चुनाव में भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पर उन्होंने जमकर निशाने साधे। पीएम मोदी ने कहा कि अब ब्रह्म कमल की धरती को पंच कमल खिलाने हैं। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

ऋषिकेश में हुई पीएम की इस रैली में गढ़वाल की तीन सीटों हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल लोस सीट की 24 विधानसभा क्षेत्रों से सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें पहाड़ी वाद्य यंत्र हुडका उपहार स्वरूप दिया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत हुड़का से की। कहा, उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि में देवताओं का आह्वान करने की परंपरा है। हुड़का की थाप से देवताओं का आह्वान किया जाता है। मुझे देवता रूपी जनता जनार्दन का आह्वान करने के लिए हुड़का बजाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु में थे। वहां भी लोग कह रहे हैंए फिर एक बार मोदी सरकार। अब वह बाबा केदार व बदरी विशाल के सानिध्य में आए हैं तो यहां भी फिर एक बार मोदी सरकार की गूंज है। जनसभा को मुख्यमंत्री धामीए हरिद्वार लोस सीट के पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी गढ़वाल प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सभी संबोधित किया।

ऋषिकेश में हुई पीएम की इस रैली में गढ़वाल की तीन सीटों हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल लोस सीट की 24 विधानसभा क्षेत्रों से सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें पहाड़ी वाद्य यंत्र हुडका उपहार स्वरूप भेंट किया। पीएम ने अपने जनता को दिए सम्बोधन की शुरुआत हुड़का वाद्य यंत्र से की। कहा, उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि में देवताओं का आह्वान करने की परंपरा है। हुड़का की थाप से देवताओं का आह्वान किया जाता है। मुझे देवता रूपी जनता जनार्दन का आह्वान करने के लिए हुड़का बजाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु में थे। वहां भी लोग कह रहे हैं, फिर एक बार मोदी सरकार। अब वह बाबा केदार व बदरी विशाल के सानिध्य में आए हैं तो यहां भी फिर एक बार मोदी सरकार की गूंज है। जनसभा को मुख्यमंत्री धामी, हरिद्वार लोस सीट के पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी गढ़वाल प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सभी संबोधित किया।

मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। कहा, कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी भी लागू नहीं होता। मोदी यह गांरटी दी थीए इसे पूरा किया। कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई। आज सीमाओं पर आधुनिक सड़कें बन रही हैंए आधुनिक सुरंगें बन रही हैं।

 उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर सरकार रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है। हमारा फोकस इस बात पर है कि देश के किसी भी हिस्से से पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के कोने.कोने तक पहुंचना आसान हो जाए। इसलिए देवभूमि में रोडवेजए रेलवे तथा हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से कम किया जा रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी को कम करने का काम किया जा रहा है। आदि कैलाश, ओम पर्वत के दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू की गई है। हेमकुंड के लिए रोपवे सुविधा बनने से सुविधा होगी। जिनकी दूरी को तय करने के लिए कई घंटे लगते थे उन्हें अब कुछ समय में ही पूरा कर लिया जाएगा।

 उन्होंनेकहा कि चारधाम अल वेदर परियोजना के तहत बदरीनाथए केदारनाथ गंगोत्री तथा यमुनोत्री को कई किलोमीटर लंबे हाईवे से जोड़ा गया है। आने वाले समय में उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह इसलिए संभव हुआ क्‍योंकि भाजपा सरकार की नीति स्पष्ट है। पर्यटन बढ़ाने का मतलब है कि रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर खुलेंगे। उत्तराखंड में हो रहे विकास से अब पलायन भी रुकेगा।

ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित किया। इससे पूर्व पीएम मोदी 2 अप्रैल को काशीपुर में हुई जनसभा में आए थे। कुमाऊं में चुनावी रैली करने के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में रैली को संबोधित किया हैं। ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान की इस रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। क्योंकि इस जनसभा से पीएम मोदी उत्तराखंड की गढ़वाल मंडल की तीनों लोकसभा सीटों के वोटरों को अपनी राजनितिक शैली से प्रभावित करने का काम करेंगे। पीएम की रैली से पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीधे तौर पर फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *