
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तृतीय चरण के अंतर्गत उत्तराखंड की 108 सड़कों को बनाने के लिए 967.73 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण में दी गई मंजूरी से 1197. 207 किलोमीटर लंबाई की 108 सड़कों का निर्माण कार्य होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को सड़क बनने से आवागमन की सुविधा लम्बे समय के अंतराल पश्चात मिल पाएगी।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात के बाद मीडिया से यह जानकारी साझा की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात के दौरान 108 सड़कों के निर्माण कार्य के लिए धनराशि स्वीकृति दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार जताया।