1.श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शपथ ग्रहण एवं पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित
हरिद्वार। रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार का शपथ ग्रहण एवं पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार डा0 रजनीकांत शुक्ला ने किया। समारोह के दौरान संगठन की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया । इसके बाद डॉ हिमांशु द्विवेदी द्वारा संपादित पुस्तक सत्य हरि चंद्र महाकाव्य का अतिथियों ने विमोचन किया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज के समक्ष सच्चाई को ईमानदारी के साथ दर्शाने में पत्रकार जगत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पत्रकार समाज का आइना होता हैं। समाज को जागरूक करने में पत्रकार अपनी अहम भूमिका निभाता है।
प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि खबरों के माध्यम से सामाजिक संगठन, राजनेता के अलावा अन्य मुद्दों पर भी समाचार संकलन कर पत्रकार अपनी उपस्थिति को दर्ज कराता है। निर्भीकता से पत्रकारिता के आयाम को दर्शाना ही पत्रकारों की उपलब्धि निर्भीकता से दर्शाना ही पत्रकारों की छवि को समाज के समक्ष रखना पत्रकारिता के सही आयामों को दिखाता है।
अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया आज के युग में सशक्त माध्यम है। राज्य आंदोलन में भी पत्रकारों ने बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका को निभाया। उन्होंने उत्तरखण्ड श्रमजीवी यूनियन की नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने नवगठित कार्यकारिणी को संगठन एवं पत्रकारों के हित में काम करने का संदेश देते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति डा0महावीर अग्रवाल ने डा0हिमांशु द्विवेदी द्वारा संपादित सत्य हरीशचंद्र महाकाव्य किताब के बारे में कहा कि यह पुस्तक अवश्य ही समाज को दिशा देने का काम करेगी।
उत्तरखण्ड श्रमजीवी यूनियन के अध्यक्ष संजय आर्य एवं महामंत्री अमित गुप्ता ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार जताया और कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पत्रकारों के हितों में काम करेगी। संगठित होकर संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल , समाजसेवी विशाल गर्ग , पत्रकार बिजेंद्र हर्ष, सुनील दत्त पांडेय, अमित शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, प्रदीप गर्ग ,अविक्षित रमन, एम एस नवाज सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।