एनसीसी कैंप के सांस्कृतिक

एनसीसी कैंप के सांस्कृतिक कार्यक्रम का रुड़की ग्रुप विजेता बना

टिहरी उत्‍तराखण्‍ड

टिहरी। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में 12 दिवसीय एनसीसी कैंप के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में रुड़की डायरेक्टरेट ग्रुप ने प्रथम तथा गोवा और कर्नाटक डायरेक्टरेट की टीमों ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया।

केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में बुधवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत एनसीसी कैंप के समापन पर रुड़की डायरेक्टरेट ग्रुप ने नारायणी मेरी ज्वाला भवानी, दैण्या हो मेरी दुर्गा भावनी, जय सुरकंडा माता, नंदा राजराजेश्वरी, वीर माधो सिंह सहित हिन्दी, गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर कैडेट्स की खूब तालियों बटोरी।

गोवा और कर्नाटक डायरेक्टरेट ग्रुप की टीमों ने हिन्दी, पंजाबी सहित अपनी अपनी क्षेत्रीय भाषाओं के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। विवि परिसर के निदेशक प्रो. एए बौडाई ने विजेता टीमों के साथ कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल तथा सेना और एनसीसी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा सेना के जवानों द्वारा कैडेट्स को कैंप के दौरान दिये गया प्रशिक्षण उनके भविष्य के नये द्वार खोलेगा। कैंप में 600 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। मौके पर कैंप ब्रिगेडियर एसएस नेगी, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल पीएस सिकरवार,एनसीसी अधिकारी डॉ. हेमन्त पैन्यूली, डॉ. रविंदर सिंह, सुशील रावत, डॉ. कृष्णा,डॉ. अर्चना पाल, सुषमा जगवान,मनजीत नकोटी, एसएस भैसोडा, डॉ.योगेश निनवाल, डॉ.विजय कुमार, सूबेदार मेजर सुनील कुमार, सूबेदार धनेश,संतोष भट्ट, शशिकांत आदि उपस्थित थे।

एनसीसी कैंप के सांस्कृतिक
एनसीसी कैंप के सांस्कृतिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *