कनखल पुलिस ने निर्धारित रूट प्लान का पालन न करने वाले ई-रिक्शा चालकों का काटा चालान

हरिद्वार

अनिल बिष्ट/हरिद्वार। अब शहर में ई-रिक्शा तय रूट्स पर ही चल सकेंगे। दरअसल मुख्य रूटों पर ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या से ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ रही थी। जिसको देखते हुए रूट प्लान बनाया गया था। इस विषय में बीती 8 मई को सीसीआर में एसएसपी ट्रैफिक पुलिस संग ई-रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों की बैठक में ई-रिक्शा के क्षेत्र तय करने का फैसला लिया गया था।

धर्मनगरी में लोगों की आस्था का एक बहुत बड़ा स्थान है। यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। साथ ही वीकेंड्स और यात्रा सीजन के दौरान इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है। शहरों में ट्रैफिक जाम ने दुखी कर दिया है और ई-रिक्शा की वजह से भी काफी बार सड़कें व्यस्त रहती हैं।

शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में प्लान लागू किए जाने से पहले पुलिस अधिकारियों ने ई-रिक्शा रूट प्लान व कलर कोड के विषय में यूनियन पदाधिकारियों से बातचीत कर जानकारी साझा की थी। बैठक में कौन-कौन से कलर कोड की ई-रिक्शा किस-किस निर्धारित मार्ग पर चलेंगी इस पर भी जानकारी दी गई थी। बीती 11 मई से ई-रिक्शा के लिए मार्ग निर्धारित हैं। लेकिन निर्धारित रूट प्लान के बावजूद अन्य रूटों में भी ई-रिक्शा लेकर चालक घुस रहे हैं। जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा हैं।

गुरूवार को कनखल पुलिस ने अभियान चला कर निर्धारित रूट से अलग रूट पर ई- रिक्शा चलाने पर चालकों के खिलाफ कारवाही करते हुए उनका चालान काटा और तय रूट पर चलने की हिदायत दी ।

कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि शहर में ई-रिक्शाओं का निर्धारित रूट प्लान लागू हैं। रूट प्लान का पालन न करने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध चालान की कार्रवाही की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *