अनिल बिष्ट/हरिद्वार। इक्कड़ भक्तनपुर आबिदपुर में कालोनाईजर ने बिना हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से कालोनी का लेआउट स्वीकृति कराए ही संबंधित अधिकारियों की सांठ-गांठ के चलते तकरीबन डेढ़ सौ बीघा कृषि भूमि पर अवैध कालोनी काट दी है। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने स्थलीय अनाधिकृत कालोनी पर कार्रवाई के स्थान पर मौन साध रखा है।
अब सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय लोगों ने पिछले सालों से कृषि भूमि पर अनाधिकृत कालोनी के विकास पर एच आर डी ए अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ खासा रोष है। हिन्दू सेना समाजिक संगठन के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों के समक्ष बिना अनुमति के कृषि भूमि पर काटी गई अनाधिकृत कालोनी का मुद्दा उठाने एवं मामले में एच आर डी ए अधिकारियों की संलिप्तता की जांच की मांग करने की तैयारी में है।
अब देखना है कि सुशासन का दावा करने वाले विभाग कृषि भूमि पर काटी गई अनाधिकृत कालोनी के मामले में आखिर क्यूं चुप रहा ? और इस मेहरबानी के पीछे की क्या खास वजह रही? जबकि एच आर डी ए आए दिन अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने के दावे करता आया है।
