हरिद्वार: देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते चंडी पुल की एप्रोच रोड धंस गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
गनीमत रही कि नए पुल से वाहनों की आवाजाही सुचारु थी। उधर, चंडी देवी मंदिर पैदल मार्ग भी भू धंसाव देखने को मिला जिसके बाद मंदिर का पैदल मार्ग बंद एहतियातन बंद कर दिया गया।
उधर, भारी बारिश के कारण चंद्रयाचार्य चौक, कनखल और ज्वालापुर के बाजारों में जल भराव देखने को मिला। चंद्राचार्य चौक पर कई गाडियां फंस गई। इसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

श्यामपुर थानेदार नितेश शर्मा ने बताया कि चंडी पुल का एप्रोच मार्ग धंसने से कुछ देर के लिए वाहनों को डायवर्ट किया गया। इसके बाद वाहनों को वन वे मार्ग से निकाला गया।
उधर, नए पुल से आवाजाही शुरु होने के कारण जाम की स्थिति नहीं बनी। उन्होंने बताया कि चंडी देवी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण कुछ जगह भू धंसाव हुआ।
