देहरादून। सोमवार को परेड ग्राउंड में बेरोजगार संघ के बैनर तले चल रहे आंदोलन में आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कराने पर सहमति जताई है। सीएम ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो।
बताते चलें कि यूकेएसएसएससी की 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक केंद्र में प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद से युवा पेपर लीक का अरोप लगाकर धरना दे रहे थे। युवा उसी दिन से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि वे उनके दर्द को समझते हैं और इसलिए कार्यालय में बुलाने के बजाय खुद धरना स्थल पर आए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि युवाओं के मन से हर शंका मिटाई जाएगी।
धामी ने बताया कि पिछले चार सालों में सरकार ने 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां की हैं और एक ही प्रकरण में शिकायत आई है। इसलिए अब सरकार सीबीआई जांच की संस्तुति करेगी।
इसके साथ ही सीएम ने आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आश्वासन दिया और कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में युवाओं की सबसे अहम भूमिका हैं। – यूएस न्यूज
