 
        73 वर्षीय महिला का पेसमेकर प्रत्यारोपण कर बचाई जान
अनिल बिष्ट / हरिद्वार। मंगलवार को सिडकुल रोशनाबाद स्थित मेट्रो अस्पाल में पत्रकार वार्ता का आयोजना किया गया। जिसमें मेट्रो अस्पताल के युनिट हेड डॉ॰ अरशद इक़बाल ने बताया की अस्पताल के मुख्य कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर पंकज बोहरा ने एक 73 वर्षीय महिला कौशल्या देवी का पेसमेकर का प्रत्यारोपण कर उनकी जान बचाई। डाक्टर पंकज बोहरा ने बताया कि मरीज की हालत बहुत गंभीर थी। शुगर नियंत्रित नहीं था और हृदय गति भी धीमी थी। डाक्टर पंकज बोहरा ने कहा कि उनकी एवं उनकी टीम की देखरेख में पहले मरीज के शरीर में बढ़ी हुई शुगर की मात्रा और धीमी हृदय गति को नियंत्रित करने का उपचार किया गया और उसके बाद अस्थाई पेसमेकर का प्रत्यारोपण किया गया । मरीज की स्थिति में सुधार और स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद मरीज को डुअल चैंबर एमआरआई एम आरामदायक पेसमेकर का सफलतापूर्ण तरीके से प्रत्यारोपण किया गया। डाक्टर बोहरा ने बताया कि अब मरीज की हालत बहुत अच्छी हो गई है और मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं, मरीज के परिजनों ने अपने मरीज को पुनर्जीवन मिलने पर डाक्टर बोहरा का आभार जताया हैं। मेट्रो अस्पताल के चेयरमैन पद्मभूषण विश्वविख्यात कार्डियोलॉजिस्टर पुरुषोत्तम लाल ने मुख्य कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक पंकज बोहरा को वयोवृद्ध मरीज को पेसमेकर का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किए जाने पर बधाई दी। इस मौके पर मुख्य रूप से जे0 पी 0 जुयाल, उत्तम बिष्ट, विमलेश एवं अस्पताल कर्मी शामिल हुए।

 
         
         
         
        