हरिद्वार। कनखल में बिल्डर को लाभ पहुंचाने को बनाई गई पुलिया की जांच करने के लिए आज अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार कनखल क्षेत्रान्तर्गत कृष्णा नगर रजवाहे पर बनी पुलिया के मामले में स्थानीय निवासी द्वारा शासन में की गई शिकायत के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को भी टीम ने मौके पर बुलाने का प्रयास किया था, परन्तु वह मौके पर नहीं पहुंचा और काफी देर तक मौका स्थल का मुआयना करने के बाद टीम वापिस लौट गई। शिकायतकर्ता का आरोप हैं कि बिल्डर को लाभ पहुंचाने के दृष्टिगत इस पुलिया का निर्माण सरकारी निधि कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया हैं। रजवाहे पर बनी पुलिया के मामले में पूर्व में कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने भी काफी धरना प्रदर्शन किया था। परन्तु कुछ खास नहीं निकल पाया था।
बताया जा रहा हैं कि ठीक इसी पुलिया से सटी धार्मिक संपत्ति पर सफेदपोश बिल्डर बहुमंजिला ईमारत बना रहा हैं। वहीं, जब जानकारी के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन मिलाया गया तो फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया गया।