ज्वालापुर की चर्चित और विवादित 56 बीघा जमीन फिर से चर्चाओं में हैं। सूत्र बताते हैं कि जिला कारागार हरिद्वार में बंद भूमाफिया यशपाल तोमर चर्चित और विवादित 56 बीघा जमीन के मामले में फिर से सक्रिय हो गया हैं। बताया जा रहा हैं कि इसके लिए उसने कनखल निवासी युवक को अपना जमीनी संबंधी विवाद सुलझाने का दायित्व सौंपा हैं।
भूमाफिया यशपाल तोमर के संपर्क में आए युवक के बारे में बताया जा रहा हैं कि कनखल जगजीतपुर की एक प्रॉपर्टी के मामले में बीते दिनों जेल में बंद था। इसी दौरान युवक वेस्ट यूपी के कुख्यात सुनील राठी और भूमाफिया यशपाल तोमर के संपर्क में आया था। हलांकि राठी को पिछले दिनों हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी को पौड़ी जेल शिफ्ट कर दिया गया था।
बताया जा रहा हैं कि युवक पूर्व में ट्रैवल्स व्यवसाय का कार्य करता था और पिछले कुछ समय विवादित संपत्तियों के मामलों से जुड़ा हुआ हैं।
सूत्रों कि मानें तो जमानत पर बाहर आने के बाद युवक की तोमर से जेल में मिलाई की भी खासी चर्चा हैं और इन दोनों की मिलाई से जेल प्रशासन भी सवालों के घेरे में हैं। मामले की भनक पुलिस प्रशासन को भी होना बताया जा रहा हैं, फिलहाल मामले पर प्रशासन की सतर्क दृष्टि बनी हुई हैं और जल्द ही पूर्व ट्रैवल्स व्यवसाई व वर्तमान प्रापर्टी डीलर से मामले में जल्द पूछताछ हो सकती हैं।